Search

January 23, 2026 6:22 am

मेदिनीनगर नगर निगम चुनाव: “मेरा वार्ड, मेरा परिवार” के संकल्प के साथ चुनावी मैदान में उतरीं मनीषा कुमारी



पत्रकार – सौरभ मित्तल

मेदिनीनगर : नगर निगम चुनाव की सरगर्मियां तेज होते ही वार्ड संख्या 25 में चुनावी माहौल पूरी तरह से बदल गया है। इस बार वार्ड 25 से मनीषा कुमारी ने भावी पार्षद प्रत्याशी के रूप में अपनी मजबूत दावेदारी पेश की है। उनके द्वारा जारी “बदलाव लाना है” और “बदलाव जरूरी है” के नारों ने स्थानीय मतदाताओं का ध्यान अपनी ओर खींचा है।

जनसंपर्क अभियान में मिल रहा भारी जनसमर्थन
मनीषा कुमारी ने अपने जनसंपर्क अभियान की शुरुआत “मेरा वार्ड, मेरा परिवार” के विजन के साथ की है। उनका कहना है कि वार्ड 25 के हर नागरिक की समस्या उनकी अपनी समस्या है और वह इसे एक जनप्रतिनिधि के तौर पर नहीं, बल्कि परिवार के सदस्य के रूप में सुलझाना चाहती हैं। पोस्टर में उनके साथ उनके समर्थकों का उत्साह यह स्पष्ट करता है कि क्षेत्र में बदलाव की लहर चल रही है।

बदलाव की जरूरत पर जोर
मीडिया से बात करते हुए समर्थकों ने बताया कि वार्ड में साफ-सफाई, जल निकासी और सड़कों की स्थिति में सुधार की सख्त जरूरत है। मनीषा कुमारी का मानना है कि पिछले कुछ वर्षों में वार्ड की बुनियादी समस्याओं की अनदेखी हुई है, जिसे दूर करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी।
मुख्य वादे और प्राथमिकताएं:
सशक्त वार्ड, स्वच्छ वार्ड: वार्ड के हर कोने में स्वच्छता और कचरा प्रबंधन की बेहतर व्यवस्था।
पारदर्शिता: सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे जरूरतमंदों तक पहुँचाना।
सुरक्षा और प्रकाश: वार्ड की गलियों में उचित लाइट व्यवस्था और महिलाओं की सुरक्षा पर विशेष ध्यान।

मनीषा कुमारी ने वार्डवासियों से अपील की है कि वे इस बार बदलाव को चुनें ताकि वार्ड संख्या 25 को नगर निगम का एक आदर्श वार्ड बनाया जा सके। अब देखना यह होगा कि आने वाले चुनावों में जनता इस “बदलाव” के आह्वान पर कितना भरोसा जताती है।

Also Read: E-paper 28-11-2025

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर