[ad_1]
मुंबई. भारतीय क्रिकेट टीम को आईसीसी विश्व कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया की टीम से मिली हार की चर्चा अब तक हो रही है. लगातार 10 मैच जीतकर फाइनल में पहुंची टीम इंडिया खिताब जीतने की प्रबल दावेदार थी. लीग मैच में ऑस्ट्रेलिया को आसानी से हराने वाली भारतीय टीम विश्व कप ट्रॉफी नहीं जीत पाई. पूर्व भारतीय बल्लेबाज संजय मांजरेकर का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया ने भारत की कमजोरियों पर वार किया और जीत दर्ज करने में कामयाबी हासिल की.
क्रिकेटर से कमेंटेटर बने संजय मांजरेकर को लगता है कि ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय बल्लेबाजी की छोटी छोटी खामियों को उजागर कर अपना छठा विश्व कप खिताब जीता. मांजरेकर ने ‘स्टार स्पोर्ट्स’ से कहा, ‘‘भारत को बल्लेबाजी में गहराई नहीं होने के कारण दबाव महसूस हुआ. इससे भारत की बल्लेबाजी की छोटी छोटी कमियां सबके सामने आ गई.’’
विश्व कप फाइनल में ऑल राउंडर हार्दिक पंड्या की अनुपस्थिति से बल्लेबाजी की गहराई में आई कमी काफी महसूस की गई. वह बांग्लादेश के खिलाफ लगी चोट के कारण विश्व कप से बाहर हो गए थे जिससे भारत ने बचे हुए मैचों में दो बदलाव करते हुए सूर्यकुमार यादव और मोहम्मद शमी को टीम में शामिल किया था.
मांजरेकर ने किसी का नाम लिये बिना कहा, ‘‘बल्लेबाजी में गहराई नहीं थी और जिस तरीके से केएल राहुल ने यह जानते हुए पारी को संभाला कि अब ज्यादा बल्लेबाजी नहीं है, यह आपने देखा होगा. भारत की कुछ सीमाएं थीं जिन्हें उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में बड़ी खूबसूरती से छुपाए रखा था जिसमें जडेजा सातवें नंबर पर थे और उनकी बल्लेबाजी छठे नंबर पर ही खत्म हो गई थी। ’’
.
Tags: India vs Australia, Sanjay Manjrekar, World cup 2023
FIRST PUBLISHED : November 25, 2023, 23:47 IST
[ad_2]
Source link