Search

July 29, 2025 2:34 am

पाकुड़ में सुनी गई ‘मन की बात’, पीएम मोदी ने इमरजेंसी पर दिया बड़ा संदेश, कैलाश यात्रा व ट्रेकोमा मुक्ति की भी चर्चा

राजकुमार भगत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 123वें संस्करण को रविवार को पाकुड़ जिले के अलग-अलग बूथों पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने सामूहिक रूप से सुना। कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष अमृत पांडेय ने पाकुड़ विधानसभा के बूथ संख्या 162 पर भाग लिया। जिला महामंत्री रूपेश भगत, उपाध्यक्ष धर्मेंद्र त्रिवेदी, महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष संपा साहा समेत तमाम पदाधिकारी और मंडल अध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्रों में कार्यकर्ताओं के साथ मौजूद रहे।
प्रधानमंत्री ने कार्यक्रम में आपातकाल (इमरजेंसी) को लेकर तीखे शब्दों में आलोचना करते हुए कहा कि उस दौर में लोकतंत्र का गला घोंटने की कोशिश की गई थी। न्यायपालिका को झुकाने की साजिश हुई थी, हजारों लोगों को प्रताड़ित किया गया था। उन्होंने कहा, “हम उन सेनानियों को कभी न भूलें जिन्होंने लोकतंत्र बचाने के लिए संघर्ष किया।”

स्वदेशी को बढ़ावा, तेल कम करने की सलाह

सेहत पर बात करते हुए पीएम मोदी ने एक बार फिर खाने में तेल की मात्रा 10% तक कम करने की सलाह दी और स्थानीय, स्वदेशी उत्पादों को प्राथमिकता देने की अपील की। उन्होंने कहा कि जनभागीदारी से भारत और सशक्त बन रहा है।

कैलाश यात्रा और धार्मिक भाव से जोड़ी बात

मोदी ने कैलाश मानसरोवर यात्रा की शुरुआत को ऐतिहासिक बताते हुए कहा, “ये यात्राएं सिर्फ धार्मिक नहीं, बल्कि सेवा, अनुशासन और भाईचारे की मिसाल हैं। जब कोई तीर्थयात्रा पर जाता है, तो यही भाव होता है – चलो बुलावा आया है।”

भारत बना ट्रेकोमा मुक्त देश

प्रधानमंत्री ने गर्व से बताया कि WHO ने भारत को ट्रेकोमा मुक्त देश घोषित कर दिया है। उन्होंने इसे देश के हेल्थ वर्कर्स की जीत बताया, जिन्होंने बिना थके काम किया।

सरकारी योजनाओं से लाभान्वित 95 करोड़ लोग

मोदी ने इंटरनेशनल लेबर ऑर्गनाइजेशन की रिपोर्ट का हवाला देते हुए बताया कि देश के 95 करोड़ लोग किसी न किसी सरकारी योजना का लाभ उठा रहे हैं। यह आंकड़ा भारत की विकास यात्रा और जनभागीदारी का प्रमाण है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर
// for sub category under jharkhand