Search

July 2, 2025 4:21 am

22 साल के शुभम की आत्महत्या से उठे कई सवाल, आखिर इतनी कम उम्र में डिप्रेशन की क्या थी असली वजह?

राजकुमार भगत

पाकुड़। छोटी अलीगंज मोहल्ले के 22 वर्षीय शुभम सिंह की आत्महत्या ने पूरे शहर को झकझोर कर रख दिया है। कोलकाता में मेकअप आर्टिस्ट का कोर्स कर रहे शुभम ने सोमवार को खुदकुशी कर ली। परिजनों और जानने वालों के मुताबिक शुभम न तो बेरोजगार था और न ही किसी गंभीर आर्थिक तंगी से गुजर रहा था। फिर आखिर ऐसी क्या बात थी जिसने एक जवान और हुनरमंद युवक को आत्महत्या जैसा बड़ा कदम उठाने पर मजबूर कर दिया? जानकारी के अनुसार शुभम कोलकाता में एक प्रतिष्ठित संस्थान से मेकअप आर्टिस्ट की ट्रेनिंग ले रहा था। वह हाल ही में अपने पिता से मिलने सिंहहार्षी भी गया था। परिजनों का कहना है कि शुभम परिवार का इकलौता बेटा था और उसे भरपूर प्यार मिला। ऐसे में यह मानना मुश्किल है कि वह डिप्रेशन में था। विशेषज्ञों के अनुसार आज के समय में मेकअप आर्टिस्ट एक प्रतिष्ठित और कमाऊ पेशा बन चुका है। शादियों और कार्यक्रमों में प्रोफेशनल मेकअप के लिए एक दिन का शुल्क 5 हजार से लेकर 35-40 हजार रुपये तक होता है। कोर्स पूरा करने के बाद शुभम के पास रोजगार की संभावनाएं थीं। ऐसे में इतनी कम उम्र में करियर को लेकर आत्महत्या कर लेना कई सवाल खड़े करता है।

क्या कहीं फीस का दबाव था?
सूत्रों के मुताबिक मेकअप आर्टिस्ट कोर्स के लिए बड़ी रकम खर्च होती है। जांच का यह भी एक पहलू हो सकता है कि शुभम कहीं फीस या संस्थान से जुड़े किसी दबाव में तो नहीं था। पुलिस को चाहिए कि कोर्स करा रहे संस्थान से भी संपर्क कर स्थिति स्पष्ट करे।

पुलिस हर एंगल से जांच में जुटी
सहायक अवर निरीक्षक महादेव मंडल ने बताया कि फिलहाल प्रथम दृष्टि में मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। हालांकि, सभी पहलुओं की गंभीरता से जांच की जा रही है। शुभम का मोबाइल फोन जब्त कर लिया गया है और उसमें मौजूद डेटा से आत्महत्या के कारणों का सुराग ढूंढा जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। परिजनों से भी विस्तृत पूछताछ की जाएगी।

फिलहाल कई सवाल अब भी अनुत्तरित हैं

क्या शुभम किसी मानसिक तनाव में था?

कोर्स की फीस या निजी कारण बनें वजह?

संस्थान में किसी तरह की परेशानी तो नहीं हुई?

क्या कोई पारिवारिक या व्यक्तिगत विवाद था?

जब तक पुलिस की जांच पूरी नहीं होती, शुभम की खुदकुशी की असली वजह सामने नहीं आएगी। पर एक बात तो तय है—22 साल की उम्र में जिंदगी खत्म कर लेना, सिर्फ डिप्रेशन नहीं… शायद उससे कहीं ज्यादा गहरी बात छिपी है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर