नशामुक्ति व जुआ को लेकर दिया गया सन्देश।
राहुल दास
हिरणपुर (पाकुड़): सिदो कान्हू मेमोरियल क्लब के द्वारा शनिवार को रन फ़ॉर यूनिटी के तहत हिरणपुर से मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। जिसमें हिरणपुर प्रखण्ड सहित पाकुड़ , दुमका , साहेबगंज आदि जगहों के दर्जनों युवाओ ने भाग लिया। खेल का शुभारम्भ बीडीओ टुडू दिलीप , अंचलाधिकारी मनोज कुमार , मुखिया नायका सोरेन ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। मैराथन दौड़ हिरणपुर से प्रारम्भ होकर विशनपुर मैदान में जाकर समाप्त हुआ। इसमे बेंटियूस मरांडी दुमका प्रथम , सुनील टुडू पाकुड़िया व रंजीत किस्कू अमड़ापाड़ा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी विजेताओं को क्लब के द्वारा पुरस्कृत किया गया। बीडीओ ने दौड़ में भाग रहे युवकों की हौसला बढ़ाते हुए कहा कि यह कार्यक्रम काफी सराहनीय है। सभी युवाओ को आगे आकर इसमे भाग लेना चाहिए। मैराथन दौड़ की थीम से लोगो मे जागरूकता फैलेगी ।मुखिया ने जानकारी देते हुए बताया कि मैराथन दौड़ वर्षो से आयोजित होते आ रहा है। जहां क्लब के द्वारा रात्रि को भव्य मेला का भी आयोजन की गई है। इस मेले में हमलोग नशापान से हो रहे नुकसान को लेकर लोगो को जागरूक कर रहे है। नशे से अच्छाखासा परिवार बर्बाद हो रहा है। वही जुआ खेलने से लोगो को सचेत कर रहे है। जिससे कि लोभवश आर्थिक क्षति हो रही है। इस अवसर पर किस्टू सोरेन आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।





