पाकुड़िया प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में शुक्रवार से मैट्रिक परीक्षार्थियों के लिए प्री-बोर्ड परीक्षा की शुरुआत हुई। पहले दिन सोशल साइंस एवं अंग्रेजी विषय की परीक्षा पूरी तरह शांतिपूर्ण और अनुशासित माहौल में संपन्न हुई।
परीक्षा की निष्पक्षता और सुचारु संचालन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) पाकुड़िया सोमनाथ बनर्जी ने कई परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। इस क्रम में वे पीएमसी कन्या उच्च विद्यालय, पाकुड़िया पहुंचे, जहां उन्होंने प्रधानाध्यापिका, शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं परीक्षार्थियों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना। बीडीओ श्री बनर्जी ने परीक्षार्थियों से बिना किसी दबाव के बेवाकी और आत्मविश्वास के साथ परीक्षा देने की अपील की। निरीक्षण के दौरान उन्होंने परीक्षा कक्षों में प्रकाश व्यवस्था, शुद्ध पेयजल सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं का भी जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मौके पर पीएमसी कन्या उच्च विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सहित विद्यालय के अन्य शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित थीं। कुल मिलाकर पहले दिन की परीक्षा शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न हुई, जिससे छात्रों और अभिभावकों में संतोष का माहौल देखने को मिला।









