सूर्या हांसदा से पप्पू अंसारी तक गोड्डा बना हत्या का केंद्र, पसमांदा उलेमा बोर्ड ने उठाए गंभीर सवाल।
संवाददाता/गोड्डा
ऑल इंडिया पसमांदा उलेमा बोर्ड के राष्ट्रीय प्रवक्ता मौलाना रकीब ने झारखंड में लगातार हो रही हत्याओं को लेकर राज्य सरकार और मुख्यमंत्री पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने कहा कि गोड्डा जिला तेजी से हत्या का गढ़ बनता जा रहा है, लेकिन सत्ता में बैठे लोग आंख मूंदकर बैठे हुए हैं। मौलाना रकीब ने कहा कि गोड्डा में एक के बाद एक जघन्य हत्याएं हो रही हैं सूर्या हांसदा की हत्या, अमनुर खातून की हत्या, हिदायत सिद्दीकी की हत्या और पप्पू अंसारी की निर्मम हत्या ने पूरे जिले में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। उन्होंने सवाल उठाया कि आखिर गोड्डा में ही इतनी घटनाएं क्यों हो रही हैं और सरकार इन्हें रोकने में क्यों नाकाम साबित हो रही है उन्होंने कहा कि यह हाल सिर्फ गोड्डा का ही नहीं, बल्कि पूरे झारखंड का हो चुका है। अपराधियों के हौसले बुलंद हैं और आम लोग खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि जब सत्ता में आप बैठे हैं तो सवाल भी आपसे ही पूछे जाएंगे। मौलाना रकीब ने आरोप लगाया कि पसमांदा और पिछड़े समाज को लगातार इंसाफ से वंचित रखा जा रहा है। गरीब, कमजोर और अल्पसंख्यक वर्ग के लोगों की लगातार हत्याएं हो रही हैं, लेकिन न सरकार गंभीर है और न ही प्रशासन। उन्होंने कहा कि सरकार की कथनी और करनी में साफ अंतर दिखाई दे रहा है। नियत और नीतियों में फर्क नजर आ रहा है। जनता से किए गए वादे खोखले साबित हो रहे हैं।
मौलाना रकीब ने चेतावनी दी कि अगर जल्द ही हत्याओं पर रोक नहीं लगी और पीड़ित परिवारों को न्याय नहीं मिला, तो ऑल इंडिया पसमांदा उलेमा बोर्ड सड़क से लेकर आंदोलन तक उतरने को मजबूर होगा।







