Search
Close this search box.

Search

December 5, 2024 8:11 am

Search
Close this search box.
लेटेस्ट न्यूज़

हिरणपुर बाजार के मुख्य सड़क में अतिक्रमण को लेकर लिट्टीपाड़ा अंचल प्रशासन के द्वारा की गई मापी।

राहुल दास

हिरणपुर (पाकुड़): अतिक्रमण को लेकर लिट्टीपाड़ा अंचल प्रशासन के द्वारा बुधवार को हिरणपुर बाजार के मुख्य सड़क की भूमि की सघन मापी की गई।। अंचलाधिकारी संजय कुमार के निर्देश पर अंचल निरीक्षक अनिल पहाड़िया , राजस्व कर्मचारी लक्ष्मी देहरिन व सरकारी अमीन एम हुसैन के द्वारा मापी कार्य को किया गया। मापी कार्य नामोपाड़ा वन विभाग कार्यालय से बाजार के मुख्य सड़क होते हुए सुभाष चौक तक की मापी की गई। जहां सड़क के दोनों ओर स्थित दुकान व आवासीय स्थलों पर मापी के बाद निर्धारित भूमि को चिन्हित करते हुए अंकित किया गया। बाजार के मुख्य सड़क किनारे काफी संख्या में दुकानें है। जो वर्षो से जस की तस स्थिति में है। इसके अलावे भी कई नई दुकाने भी बनी है। अंचल कर्मियों से मिली जानकारी के अनुसार बाजार के सड़क की चौड़ाई अधिकांश जगहों पर करीब 80 फिट है। इससे सहज ही आकलन किया जा सकता है कि बाजार में दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण की गई है। उधर बाजार के मुख्य सड़क के दोनों ओर वर्षो पूर्व निर्मित पक्की नाली जर्जर होने के कारण सड़क में ही पानी बह रही है। जिससे सड़क की स्थिति जर्जर बन चुकी है। इस सम्बंध में अंचल निरीक्षक ने कहा कि बाजार के दोनों ओर की नाली काफी जर्जर स्थिति में है। जिसका निर्माण कार्य भी होना है। इसको लेकर बाजार के मुख्य सड़क की मापी की जा रही है। इसमें यदि अतिक्रमण पाए जाने पर सम्बन्धित दुकानदारों को नोटिश की जाएगी । इसके बाद ही अतिक्रमण मुक्त को लेकर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। बहरहाल अतिक्रमण को लेकर इसके पूर्व भी कई बार कागजी कार्रवाई हो चुकी है। पर अभी तक इसको लेकर धरातल में ठोस कार्रवाई नही हो पाई है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर