राजकुमार भगत
पाकुड़। आगामी लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर नगर परिषद ने बड़ा निर्णय लिया है। 26 एवं 27 अक्टूबर को नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत सभी मीट, मछली एवं मुर्गा की दुकानें पूरी तरह बंद रहेंगी। नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि छठ पूजा की पवित्रता और स्वच्छ वातावरण बनाए रखने के उद्देश्य से यह निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि इन प्रतिष्ठानों से गंदगी फैलने की आशंका रहती है, जिससे श्रद्धालुओं को असुविधा हो सकती है। इसलिए छठ पर्व के दौरान दो दिनों तक मीट-मछली की बिक्री पर रोक लगाई गई है। आदेश का उल्लंघन पर प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी।












