प्रशांत मंडल
लिट्टीपाड़ा (पाकुड़)। प्रखंड कार्यालय सभागार में शुक्रवार को ‘आदि कर्मयोगी अभियान’ के तहत सभी आदि कर्मयोगी ग्रामों के लिए विलेज एक्शन प्लान तैयार करने एवं उसे पोर्टल पर अपलोड करने को लेकर बैठक सह प्रशिक्षण आयोजित किया गया। बैठक की अध्यक्षता बीडीओ संजय कुमार ने की। बैठक में प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी कमल पहाड़िया, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी के.सी. दास एवं प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी मानिक दास ने प्रतिभागियों को विलेज एक्शन प्लान, आदि सहयोगी, आदि साथी, नजरी नक्शा, ग्राम सभा की फोटो-वीडियो तथा कार्यवाही सहित सभी आवश्यक विवरणों को पोर्टल पर अपलोड करने की प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी। इस मौके पर प्रखंड के सभी पंचायत सचिव, ग्राम रोजगार सेवक समेत अन्य कर्मी मौजूद रहे।