Search

March 15, 2025 4:38 am

सड़क सुरक्षा जागरूकता को लेकर बैठक आयोजित

राहुल दास

हिरणपुर (पाकुड़): जिला परिवहन विभाग के द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता सहित हिट एंड रन केस को लेकर घाघरजानि स्थित प्रखंड कार्यालय सभागार में बैठक आयोजित हुई। बैठक में सड़क सुरक्षा को लेकर बीडीओ टुडू दिलीप ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि सड़क सुरक्षा की जानकारी सभी को होना आवश्यक है। वही जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक रितेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि हिट एंड रन से मृत्यु होने पर मृतक के परिवार वालो की दो लाख व गम्भीर रूप से घायल व्यक्ति को 50 हजार रुपये मुआवजे का प्रावधान है। सड़क सुरक्षा नियमो की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि गुड़ सेमिरिथन योजना की जानकारी सभी को होना आवश्यक है। सभी लोगो को सड़क सुरक्षा के नियमो का पालन करना आवश्यक है। इसके लिए सभी को जागरूक किया जाना है। इस मौके पर परिवहन कर्मी अमित कुमार राम सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर