Search

July 27, 2025 6:22 pm

निशुल्क कांवरिया सेवा शिविर लगाने को लेकर हुई बैठक।

हरिनडांगा बाजार स्थित ब्याहुत विवाह भवन में श्रावणी मेला में निशुल्क सेवा शिविर को लेकर बुधवार को संथाल परगना ब्याहुत कलवार सभा की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता विजय कुमार भगत ने की। सर्वप्रथम कुल देवता भगवान बलभद्र की आरती कर बैठक प्रारंभ की गई। बैठक में संथाल परगना के विभिन्न ग्रामों से आए प्रबुद्ध जनों की उपस्थिति में 19वें निशुल्क कांवरिया सेवा शिविर के सफल संचालन हेतु चर्चा हुई। ब्याहुत कलवार सेवा समिति के कोषाध्यक्ष प्रदीप कुमार भगत ने 2024 के लेखा-जोखा को प्रस्तुत किया। विस्तृत रूप से चर्चा के उपरांत सर्वसम्मति से पारित किया गया कि 11 जुलाई से निशुल्क कांवरिया सेवा शिविर लगाया जाएगा। बैठक में ब्याहुत कलवार सेवा शिविर के अध्यक्ष विश्वनाथ भगत, महामंत्री अशोक कुमार भगत, सचिव तारकेश्वर भगत और अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। सभी ने मिलकर सेवा शिविर को सफल बनाने के लिए अपने सुझाव दिए और तैयारियों को अंतिम रूप देने का निर्णय लिया।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर