Search

July 27, 2025 6:05 pm

हाईकोर्ट की रोक के बावजूद जारी वसूली, व्यापारियों में गुस्सा, उपायुक्त को सौंपा गया ज्ञापन

पाकुड़ नगर परिषद द्वारा वसूले जा रहे टोल टैक्स को लेकर चेंबर ऑफ कॉमर्स ने उठाई आवाज, टैक्स रद्द करने की मांग

सतनाम सिंह पाकुड़।

पाकुड़: नगर परिषद द्वारा पाकुड़ में वसूले जा रहे टोल टैक्स को लेकर व्यापारियों में भारी नाराजगी देखी जा रही है। इसी सिलसिले में पाकुड़ चेंबर ऑफ कॉमर्स ने उपायुक्त मनीष कुमार को पत्र लिखकर तत्काल प्रभाव से टोल टैक्स रद्द करने की मांग की है।चेंबर के सचिव संजीव कुमार खत्री द्वारा लिखे गए पत्र में कहा गया है कि बीते कुछ दिनों से व्यापारी और आम जनता टोल टैक्स को लेकर परेशान हैं। पाकुड़ चेंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा इस मुद्दे को लेकर गंभीर चिंता जताई गई है।जानकारी के अनुसार, टोल टैक्स वसूली के खिलाफ वरीय अधिवक्ता ने माननीय उच्च न्यायालय में याचिका दायर की थी,जिसपर माननीय कोर्ट का फैसला आया था और माननीय कोर्ट के आदेशानुसार नगर परिषद को स्पष्ट रूप से टोल टैक्स वसूली पर रोक लगाई गई है, लेकिन इसके बावजूद स्थानीय प्रशासन द्वारा टैक्स वसूली जारी है, जिससे व्यापारियों में आक्रोश है।चेंबर ऑफ कॉमर्स ने पत्र में मांग की है कि नगर परिषद द्वारा टोल टैक्स वसूली को तुरंत रोका जाए, जिससे आम जनता और व्यापारियों को राहत मिल सके। साथ ही नगर परिषद के आदेश को सार्वजनिक मंच पर साझा कर न्यायालय के आदेश का पालन सुनिश्चित किया जाए।पत्र की प्रति राज्य के नगर विकास एवं आवास विभाग, फेडरेशन ऑफ झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज, और संबंधित क्षेत्रीय उपाध्यक्षों को भी भेजी गई है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर