Search

January 23, 2026 3:16 pm

लखीपोखर फुटबॉल फाइनल में जिला परिषद अध्यक्ष जुली हेंब्रम का संदेश, खेल से निखरती है ग्रामीण प्रतिभा

पाकुड़िया प्रखंड के ग्राम लखीपोखर में आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला रोमांचक रहा। 16 टीमों की भागीदारी वाले इस टूर्नामेंट के फाइनल में एसएमएस मिडिल स्कूल और निर्मल स्टार के बीच कड़ा संघर्ष देखने को मिला, जिसमें एसएमएस मिडिल स्कूल ने एक गोल से जीत दर्ज कर खिताब अपने नाम किया। फाइनल मैच के समापन अवसर पर जिला परिषद अध्यक्ष जुली हेंब्रम मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहीं। उन्होंने विजेता एवं उपविजेता टीम को पुरस्कार देकर सम्मानित किया और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है, जरूरत सिर्फ उन्हें सही मंच और प्रोत्साहन देने की है। ऐसे आयोजन युवाओं को नशा और गलत रास्तों से दूर रखते हुए सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं। जिला परिषद अध्यक्ष ने लखीपोखर के युवाओं द्वारा दिखाए गए अनुशासन, खेल भावना और आयोजन की सराहना की। उन्होंने कहा कि खेल आयोजनों से गांवों में आपसी भाईचारा, सामाजिक समरसता और एकता मजबूत होती है। इस अवसर पर धवाडगा पंचायत के मुखिया प्रधान मनोज हेंब्रम, क्लब अध्यक्ष एबुताहेर, सचिव प्रकाश हेंब्रम, सामुएल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण व खेल प्रेमी मौजूद रहे। मैच के दौरान दर्शकों का उत्साह चरम पर रहा, वहीं कार्यक्रम के अंत में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम ने आयोजन को यादगार बना दिया।

img 20260108 wa00291278089061204565779
img 20260108 wa00282289812132727758685

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर