एस कुमार
प्रखण्ड कार्यालय परिसर में रविवार को 16 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मतदाता जागरूकता के साथ-साथ फिजिकल फिटनेस के लिए फिट इंडिया साइकिल ड्राइव के तहत संडे ऑन साइकिल अभियान का आयोजन किया गया. जिसमें प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ. सिद्धार्थ शंकर यादव एवं अंचलाधिकारी संजय कुमार सिन्हा के नेतृत्व में प्रखंड कार्यालय से सिनेमा हॉल तक साइकिल रैली आयोजित की गई. आयोजित साइकिल रैली में स्थानीय स्कूली छात्रों के साथ-साथ ग्रामीणों ने भी भाग लिया. मौके पर डॉ. मनु जायसवाल, बीपीआरओ प्रसेनजित मंडल, एई उत्तम वैध, दीपक कुमार, कर्मचारी उपेंद्र यादव, अमित आर्या, सरोज पांडेय, गुंजन तिवारी सहित अन्य मौजूद थे.





