गादपहाड़ी गांव में पक्का मकान का सपना अधूरा, लाखों समेट कर फरार हुआ बिचौलिए।
आदिवासी अब भी झोपड़ी में रहने को मजबूर।
लिट्टीपाड़ा (पाकुड़) । प्रधानमंत्री जनमन आवास और आबूवा आवास निर्माण योजना लिट्टीपाड़ा प्रखंड में बिचौलियों की भेंट चढ़ गई है। स्थिति यह है कि दर्जनों आवास वर्षों से अधूरे पड़े हैं और लाभुक झोपड़ी में रहने को मजबूर हैं। ताजा मामला करमाटांड़ पंचायत के गादपहाड़ी गांव का है। यहां दर्जनों आदिम जनजाति समुदाय के लोगों को पीएम जनमन आवास स्वीकृत हुआ था। लेकिन हिरणपुर थाना क्षेत्र के तारापुर निवासी पिंटू नाम का युवक बिचौलिया बनकर पहुंचा। उसने लाभुकों से पक्का मकान बनाने का वादा किया और पहली किस्त की राशि 30-30 हजार रुपए ऐंठ लिए। लाभुक बामना पहाड़ियां, धर्मा पहाड़ियां, जगदीश पहाड़ियां, रामा पहाड़ियां सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया—कुछ का कुर्सी ढलाई कर ठेकेदार दूसरी किस्त भी ले गया और फिर फरार हो गया। अधिकांश का तो नींव तक नहीं डला। करीब 12 लाभुकों का पैसा पिंटू नामक युवक लेकर भाग चुका है। जिसकी राशि लाखों में है। ग्रामीणों ने कहा कि पांच महीने बीत चुके हैं लेकिन युवक अब तक मुड़कर देखने तक नहीं आया, नतीजा, गरीब आदिवासी कच्चे घर और फूस की झोपड़ी में रहने को विवश हैं, गांव के लोगों का सवाल है कि जब लाखों की राशि निकाली जा चुकी है तो जिम्मेदार अधिकारी अब तक कार्रवाई क्यों नहीं कर पाए?

