पुलिस ने ग्रामीणों से वार्ता कर बंधक व्यक्ति को छुड़ाया।
राहुल दास
हिरणपुर (पाकुड़): शनिवार को बेलडीहा गांव निकट स्थित एक खदान की मिट्टी को गौचर जमीन में गिराए जाने को लेकर ग्रामीण आक्रोशित होकर मैनेजर तीनपहाड़ निवासी उदय ठाकुर को बंधक बना दिया। इसकी सूचना मिलने साथ गांव में पहुंचे एएसआई सनातन मांझी व भोला राम के द्वारा ग्रामीणों से काफी देर तक वार्ता कर बंधक को छुड़ाया व थाना लेकर आया। मां दुर्गा स्टोन वर्क्स के नाम से बेलडीहा व बेलपहाडी मौजा में करीब 30 एकड़ जमीन लीज में लिया गया है। जहां बीते तीन माह से खुदाई का कार्य जारी है। खदान के सीमा क्षेत्र अंतर्गत गौचर जमीन है। जहां खुदाई की गई मिट्टी को डाला जा रहा था। इससे ग्रामीण आक्रोशित होकर खदान के मैनेजर को बंधक बनाकर गांव लेकर गया। ग्राम प्रधान मानु बेसरा ने बताया की खदान निकट काफी मात्रा में गौचर जमीन है। इसमें खदान संचालक द्वारा मिट्टी डाला जा रहा था। जबकि इसको लेकर पूर्व में निषेध भी किया गया था। उधर इस घटना को लेकर पुलिस काफी सक्रियता दिखाते हुए बंधक बनाए गए व्यक्ति को छुड़ाकर अपने साथ सकुशल थाना ले जाया गया। इस सम्बंध में खदान संचालक ने जानकारी देते हुए बताया कि खदान निकट स्थित गौचर जमीन को लेकर हमे कोई जानकारी नही है। यह खदान के मैनेजर ही बता पायेगा। बहरहाल गौचर जमीन विवाद को लेकर ग्रामीण आर्थिक दण्ड करने की बाते कर रहे थे। वही खबर लिखे जाने तक खदान में खुदाई का कार्य बंद पड़ा हुआ था।






