Search

January 23, 2026 5:28 pm

अमरपाड़ा में खान सुरक्षा पखवाड़ा का आयोजन, डीजीएमएस मिथिलेश कुमार ने दिलाया सुरक्षा का संदेश

खान सुरक्षा नियमों के पालन से ही रोकी जा सकती हैं दुर्घटनाएं: डीजीएमएस

सतनाम सिंह

पाकुड़: डीजीएमएस सेंट्रल जोन, धनबाद के निर्देशानुसार पचवारा सेंट्रल कोल ब्लॉक ओसीपी में 12 जनवरी से 24 जनवरी तक चल रहे तृतीय वार्षिक खान सुरक्षा पखवाड़ा–2025 के तहत शनिवार 17 जनवरी को अमरापाड़ा प्रखंड के आलूबेड़ा स्थित डीबीएल–पीएसपीसीएल के कैंप कार्यालय परिसर में एक भव्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डीजीएमएस सेंट्रल जोन धनबाद के महानिदेशक मिथिलेश कुमार उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि द्वारा झंडोत्तोलन के साथ की गई।इस अवसर पर आलूबेड़ा गांव स्थित चाइल्ड डेवलपमेंट पब्लिक स्कूल के नन्हे-मुन्ने छात्र-छात्राओं ने संताली एवं हिंदी भाषा में स्वागत गीत प्रस्तुत कर अतिथियों का भावपूर्ण स्वागत किया। खान सुरक्षा पखवाड़ा के दौरान डीबीएल सेंट्रल कोल माइंस में अपने कार्यस्थल एवं आसपास के लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए कार्य करने वाले कर्मियों को सुरक्षा उत्कृष्टता पुरस्कार से सम्मानित किया गया। मंच संचालन कर रहे डीबीएल के अमन कुमार ने शायरी के माध्यम से कर्मियों को खान सुरक्षा नियमों का पालन करने का संदेश दिया।मुख्य अतिथि डीजीएमएस मिथिलेश कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि “खान क्षेत्र में कार्यरत प्रत्येक व्यक्ति की जिम्मेदारी है कि वह न केवल अपनी बल्कि अपने सहकर्मियों की सुरक्षा को भी सर्वोपरि रखे। सुरक्षा नियमों का कड़ाई से पालन ही दुर्घटनाओं को रोकने का एकमात्र उपाय है।” उन्होंने खान संचालन से जुड़ी कई बारीक सुरक्षा जानकारियां भी साझा कीं।कार्यक्रम के पश्चात डीजीएमएस द्वारा गठित कमेटी ने खनन क्षेत्र का गहन निरीक्षण किया। निरीक्षण दल में बीसीसीएल मुरैडिह–फुलारीटांग ओसीपी के कन्वीनर त्रिभुवन सिंह चौहान, कोलवारी अभियंता (एक्सकैवेशन) मनोज कुमार, कोलवारी अभियंता अजीत सेठी, माइनिंग अभियंता अशोक कुमार पाल, कोलवारी मैनेजर रणजीत सिंह तथा सर्वेयर राजकुमार नायक शामिल थे। टीम ने उत्खनन कार्य की बारीकी से समीक्षा करते हुए खान सुरक्षा मानकों का आकलन किया और आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।
इस अवसर पर पीएसपीसीएल के एजेंट राकेश कुमार सिंह, डीबीएल के प्रोजेक्ट हेड बृजेश कुमार, माइंस मैनेजर बी.के. दिवाकर, सिविल इंजीनियर राकेश चौरसिया, निर्पेंद्र सिंह, पीआर कंपनी के पीएम श्रीनिवास रेड्डी सहित बड़ी संख्या में अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

img 20260117 wa00195616397981646185433
img 20260117 wa00204959726584339015721

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर