अक्षय कुमार सिंह
महुआ टांड़। पेयजल एवं स्वच्छता तथा उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने आज गोमिया प्रखंड अंतर्गत महुआटाँड़ पंचायत के ग्राम गांगपुर में आयोजित हिंडोल मेला का फीता काटकर उद्घाटन किया।

इस दौरान मेला कमेटी द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर मंत्री श्री प्रसाद का स्वागत किया गया। मौके पर उन्होंने कहा ऐसे आयोजन हमारी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और लोक परंपराओं का अभिन्न अंग है। साथ ही हमारी लोक संस्कृति, परंपराओं एवं सामाजिक मूल्यों का सजीव प्रतीक है। मंत्री ने सफल आयोजन के लिए आयोजकों की प्रशंसा करते हुए उन्हें बधाई दी और कहा कि इस प्रकार के सांस्कृतिक आयोजन हमारी परंपराओं को जीवंत बनाए रखने के साथ-साथ क्षेत्र के सामाजिक एवं सांस्कृतिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इस मेले में आसपास के दर्जनों गांव के लोग शामिल होते हैं।













