Search

January 25, 2026 11:38 pm

जंगली हाथी द्वारा युवक की मौत की खबर पाकर पीड़ित परिवार से मिले मंत्री योगेंद्र प्रसाद महतो

महुआटांड़। शनिवार की देर रात्रि गोमिया के ग्राम पंचायत कंडेर के दरहाबेड़ा में एक युवक करमचंद सोरेन की हाथियों के द्वारा कुचलने से मौत होने की घटना की सूचना पर आज रविवार की प्रातः बेला में मंत्री, पेयजल एवं स्वच्छता तथा उत्पाद एवं मद्द निषेध विभाग योगेंद्र प्रसाद जी घटनास्थल पहुंचे।

img 20260125 wa00618388014898944235795

उन्होंने घटना पर गहरा दुख प्रकट करते हुए आश्रित परिवार से भेंट कर ढांढस बंधाया। उन्होंने सरकारी प्रावधान के तहत चार लाख रुपए मुआवजा शीघ्र दिलाने का भरोसा भी दिया। जिसमें से तत्काल 25 हजार रुपए भी उन्होंने आश्रित को प्रदान किया। वहीं, मृतक के पुत्र, जिसको आंशिक चोट लगी है उसे इलाज को अस्पताल भी भिजवाया। मंत्री ने मौके से ही वन विभाग के आला अधिकारियों से दूरभाष पर बात की और क्षेत्र में हाथियों के उत्पात पर रोकथाम को सख्त निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि हाथियों द्वारा लगातार घटना को अंजाम दिया जा रहा है। इस पर वन विभाग को गंभीर होना होगा। उन्होंने अधिकारियों से रूट मैप(एलिफेंट कॉरिडोर) को चिन्हित करते हुए हाथियों को खदेड़ने पर जोर दिया। ताकि, एक बड़ी आबादी को स्थाई निदान और राहत मिल सके। मौके पर उन्होंने विभाग के हाथी भगाओ दल के लोगों से भी बात किया और उनसे हाथी झुंड की जानकारी लेते हुए पूरी कार्ययोजना से हाथियों को खदेड़ने के निर्देश दिए।

img 20260125 wa00592795039138352394067

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर