Search

December 22, 2025 4:15 am

गुमशुदा: बीमार व्यक्ति दो महीने से लापता, परिवार बेहाल — सूचना देने की अपील

पाकुड़ के कृष्णापुरी कॉलोनी,समीप बैंक कॉलोनी निवासी संजय गुप्ता (45) दो महीने से लापता हैं। मानसिक तनाव और बीमारी की अवस्था में घर से निकले संजय गुप्ता 29 अगस्त 2025 की सुबह टहलने के बहाने बाहर गए थे, लेकिन उसके बाद वे वापस नहीं लौटे। परिवार ने रिश्तेदारों और आसपास के इलाकों में लगातार तलाश की, मगर अब तक उनका कोई सुराग नहीं मिल पाया है। आर्थिक रूप से कमजोर परिवार मेहनत-मजदूरी कर किसी तरह गुजर-बसर करता है। गुमशुदा संजय कुछ महीने पहले लकवा से ग्रसित हुए थे। पत्नी और परिजनों की देखभाल के बाद वह डंडे के सहारे चलने लगे थे, लेकिन मानसिक तनाव अभी भी बना हुआ था। लंबे समय से लापता होने के बाद परिजनों ने मीडिया के माध्यम से मदद की गुहार लगाई है। संजय की पत्नी ने बताया कि उनके पास अब खोजबीन के लिए संसाधन नहीं बचे हैं और परिवार की चिंता बढ़ती जा रही है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि यदि किसी को संजय गुप्ता दिखाई दें तो नीचे दिए गए नंबर पर सूचना दें।

संपर्क नंबर : 8789581309
परिवार का दूसरा पता : छोटी अलीगंज, पाकुड़

बीमार और चलने-फिरने में असमर्थ संजय गुप्ता की सुरक्षित वापसी के लिए परिवार और आसपास के लोग दुआ कर रहे हैं। कोई भी व्यक्ति यदि उन्हें कहीं देखे तो कृपया तुरंत सूचना देने का कष्ट करें।

img 20251205 wa00048051231476562790208
संजय गुप्ता, कृष्णापुरी कॉलोनी, पाकुड

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर