Search

December 29, 2025 10:50 pm

विधायक और उपायुक्त ने किया संयुक्त रूप से आयुष्मान आरोग्य मंदिर का उद्घाटन, शहर को मिली बड़ी स्वास्थ्य सौगात।

पाकुड़ | नगर परिषद क्षेत्र के लोगों को बेहतर और सुलभ स्वास्थ्य सुविधा की बड़ी सौगात मिली है। सोमवार को विधायक निसात आलम और उपायुक्त मनीष कुमार ने कालिकापुर स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर का संयुक्त रूप से उद्घाटन किया। इसके साथ ही स्थानीय नागरिकों को अपने ही मोहल्ले में प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं मिलने का रास्ता साफ हो गया। उद्घाटन के बाद विधायक और उपायुक्त ने खुद बीपी जांच कराई और स्वास्थ्य सेवाओं की व्यवस्था का जायजा लिया। मौके पर आयोजित स्वास्थ्य शिविर में 100 से अधिक लोगों ने जांच कराकर लाभ उठाया। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों के साथ जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे। विधायक निसात आलम ने कहा कि आरोग्य मंदिर शुरू होने से नगर परिषद क्षेत्र के लोगों को चिकित्सकीय परामर्श, जांच और दवाओं की सुविधा आसानी से मिलेगी। सरकार की मंशा है कि आम लोगों तक सस्ती और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचें। उन्होंने अधिकारियों को नियमित डॉक्टर, दवाइयों की उपलब्धता और साफ-सफाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
उपायुक्त मनीष कुमार ने कहा कि कालिकापुर का यह आयुष्मान आरोग्य मंदिर स्थानीय लोगों के लिए बड़ी राहत साबित होगा। अब शुरुआती इलाज और सामान्य जांच के लिए सदर अस्पताल जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। यहां डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ की नियमित उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने भरोसा जताया कि यह केंद्र जिले के अन्य आयुष्मान आरोग्य मंदिरों की तरह सफलतापूर्वक संचालित होगा।
कार्यक्रम के अंत में विधायक और उपायुक्त ने जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल का वितरण भी किया, जिससे ठंड के मौसम में उन्हें राहत मिल सके।

img 20251229 wa00244715072213042029459
img 20251229 wa00239150811282070456782

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर