राहुल दास
हिरणपुर (पाकुड़): मुख्यमंन्त्री ऊर्जा खुशहाल योजना के तहत विद्युत विभाग के द्वारा शनिवार को मोहनपुर स्थित पंचायत सचिवालय में कार्यक्रम आयोजित की गई। कार्यक्रम में लिट्टीपाड़ा विधायक दिनेश मरांडी ने बिजली बिल माफ लाभार्थियों के बीच प्रमाणपत्र का वितरण किया गया। कार्यक्रम में काफी संख्या में विद्युत उपभोक्ता उपस्थित थे। विधायक ने अपने सम्बोधन में कहा कि राज्य के हेमन्त सोरेन की सरकार आमलोगों को राहत पहुंचाने के लिए कई कल्याणकारी व लाभप्रद योजनाओ को धरातल में लाई है। विद्युत के घरेलू उपभोक्ताओं को 200 यूनिट तक मुफ्त दी गई है। वही पुराने बकाए को भी एकमुश्त माफ कर दिया गया है। जिससे लोगो को काफी राहत मिली है। वही मईया सम्मान योजना के तहत 18 से 49 वर्ष तक के महिलाओ के बैंक खाते में प्रतिमाह 1000 रुपये की राशि दी जा रही है। इसके साथ ही बेघरों को अबूआ आवास योजना से जोड़ा जा रहा है। विद्युत अधीक्षण अभियंता साहेबगंज नत्थन रजक ने जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना के तहत झारखण्ड बिजली वितरण निगम लिमिटेड ने घरेलू उपभोक्ताओं , जो प्रतिमाह 200 यूनिट (सालाना 2400 यूनिट) खपत करने की श्रेणी में आते है। उन्हें माह अगस्त 2024 तक कि लाभ दी जा रही है। वैसे उपभोक्ताओं को इस योजना से जोड़कर प्रमाणपत्र वितरण की जा रही है। इस अवसर पर,उप प्रमुख अब्दुल गनी , मुखिया विलासिनी किस्कु , सहायक अभियंता गिरिधारी सिंह मुंडा , जेई विदेश मांझी आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।