Search

July 7, 2025 1:09 pm

महारूद्र यज्ञ में पहुंच विधायक हेमलाल ने लगाई हाजरी।

एस भगत

शहर के खदान पाड़ा स्थित रूद्रनगर में चल रहे सात दिवसीय चौथे दिन शुक्रवार को महारूद्र यज्ञ में उमड़ी श्रद्धालुओं के साथ दिखे लिट्टीपाड़ा झामुमो विधायक हेमलाल मुर्मू । पाकुड़ जिला के तमाम झामुमो पदाधिकारीयों ने महारूद्र यज्ञ में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई । शहर के आसपास क्षेत्र के सुदूरवर्ती गांव के महिला-पुरुष यज्ञ प्रांगण में स्थापित विभिन्न देवी देवताओं की पूजा अर्चना की। यज्ञ मंडप का पुरोहित व यजमान के द्वारा परिक्रमा लगाई गई । जिसे देखने के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंचे। आचार्यों संतोष तिवारी द्वारा वैदिक मंत्रोंच्चारण की गूंज से पूरा वातावरण भक्तिमय हो रहा है। बताया कि यज्ञ से विश्व का कल्याण होता है। इसलिए समय-समय पर यज्ञ के कल्याण के लिए महायज्ञ जरूरी है। यज्ञ मंडप में स्थानीय, झारखंड, बिहार के पुरोहितों द्वारा पूजा अर्चना, हवन आदि का संचालन किया जा रहा है। वहीं श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए कमेटी के सदस्य पूरी तरह मुस्तैद रहे। बता दें कि सात दिवसीय महायज्ञ समिति के अध्यक्ष मुकेश सिंह की देखरेख में किया जा रहा है। यज्ञ के दौरान दिन भर हरिनाम संकीर्तन चल रहा है । प्रवचन हो रहा है। यज्ञ की पूर्णाहुति 11 फरवरी को पूरे विधि विधान के साथ की जाएगी। इसके बाद श्रद्धालुओं के बीच महाप्रसाद का वितरण किया जाएगा। यज्ञ स्थल मेले जैसा माहौल है कई दुकानें सज गई है । बच्चों के खेलने कूदने की व्यवस्था की गई है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर