पाकुड़िया। नववर्ष के अवसर पर पाकुड़िया प्रखंड के गणपुरा पंचायत अंतर्गत बड़ा सपादहा में चाँद भैरव क्लब की ओर से आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन उत्साहपूर्ण माहौल में हुआ। समापन समारोह में महेशपुर विधायक प्रो. स्टीफन मरांडी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। आयोजकों ने पारंपरिक आदिवासी रीति-रिवाज से विधायक व अन्य अतिथियों का भव्य स्वागत किया।
फाइनल मुकाबला शिसिर बयार और अवंतिका दल टीम के बीच खेला गया। विधायक प्रो. मरांडी ने टॉस के बाद फुटबॉल को किक मारकर फाइनल मैच का शुभारंभ किया। रोमांचक मुकाबले में शिसिर बयार की टीम ने एक गोल से जीत दर्ज कर प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम किया। समारोह को संबोधित करते हुए विधायक प्रो. मरांडी ने कहा कि राज्य सरकार खिलाड़ियों के उत्थान के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं चला रही है, जिनका सीधा लाभ खिलाड़ियों को मिल रहा है। पंचायत स्तर पर भी खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए महत्वाकांक्षी योजनाएं लागू की जा रही हैं। उन्होंने खिलाड़ियों को खेल के साथ पढ़ाई पर भी ध्यान देने की सलाह दी और कहा कि यह वर्ष नियुक्तियों का वर्ष है, जिसका लाभ युवाओं को मिलेगा।
विधायक प्रो. मरांडी ने विजेता टीम शिसिर बयार को 30 हजार रुपये का पुरस्कार देकर सम्मानित किया, जबकि उपविजेता टीम अवंतिका दल को मुखिया सुशीला मरांडी ने 20 हजार रुपये का पुरस्कार प्रदान किया। विधायक ने आयोजन को सफल बनाने के लिए ग्राम प्रधान सुहागिनी हांसदा, क्लब अध्यक्ष बुदी टुडू, सचिव कीनू हेमब्रोम सहित चाँद भैरव क्लब के सभी पदाधिकारियों को धन्यवाद दिया। मौके पर मोतीलाल हांसदा, जिला संगठन सचिव मुनीराम मरांडी, कन्हैया भगत, मनोज सोरेन, दामोदर राय, मिरूलाल सोरेन सहित बड़ी संख्या में झामुमो कार्यकर्ता और खेल प्रेमी उपस्थित रहे।







