सुदीप कुमार त्रिवेदी
हिरणपुर (पाकुड़): लिट्टीपाड़ा विधायक दिनेश मरांडी ने शनिवार अपरान्ह घाघरजानि स्थित नव निर्मित बीडीओ , सीओ , पर्यवेक्षक , तृतीय व चतुर्थ वर्ग कर्मियों की आवासीय भवनों का विधिवत उद्घाटन किया। ग्रामीण कार्य विभाग के तहत राज्य योजना से 5.35 करोड़ की लागत से इस भवन का निर्माण किया गया है। विधायक ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि झारखण्ड सरकार के द्वारा विकास कार्य की गति ओर तेज कर दी गई है। सरकारी कर्मियों की आवासीय सुविधा देने को लेकर यह भवनों का निर्माण किया गया है। इसके बाद विधायक ने निर्मित भवनों का भी अवलोकन किया। इस मौके पर बीडीओ दिलीप टुडू , सीओ मनोज कुमार , जिप उपाध्यक्ष अशोक भगत आदि उपस्थित थे।