पाकुड़िया | प्रखंड अंतर्गत लगड़ूम पंचायत के ग्राम तलवा में रविवार को डीएमएफटी फंड से बनने वाली पीसीसी सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास महेशपुर विधायक प्रो. स्टीफन मरांडी ने किया। यह सड़क तलवा पावर हाउस पीडब्ल्यूडी सड़क से बेलपहाड़ी मिशन तक बनाई जाएगी, जिस पर 70 लाख 15 हजार 100 रुपये की लागत आएगी।
विधायक ने फीता काटकर और नारियल फोड़कर निर्माण कार्य की औपचारिक शुरुआत की। मौके पर उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि महेशपुर विधानसभा का समग्र विकास उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। जनता के विश्वास के बल पर वे लगातार विकास योजनाओं को धरातल पर उतार रहे हैं। विधायक ने संवेदक को निर्माण कार्य में गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं करने की सख्त हिदायत दी। उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। साथ ही उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र के हर पंचायत में सड़क, बिजली, पेयजल समेत बुनियादी सुविधाओं का विस्तार चरणबद्ध तरीके से लगातार किया जा रहा है। पीसीसी सड़क निर्माण कार्य शुरू होने पर ग्रामीणों, मिशन के शिक्षकों और बच्चों ने विधायक के प्रति आभार जताया। इस अवसर पर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष मोतीलाल हांसदा, सचिव मैनुद्दीन अंसारी, महेंद्र टुडू, निवारण मरांडी, कालिदास टुडू, छोटू भगत, पंचायत मुखिया बिमला बास्की, शिबलाल टुडू, अख्तर आलम, विश्वजीत दास, मंजूर अंसारी, नरेश हांसदा, मंटू, किष्टू, बोकारो सहित विभागीय पदाधिकारी, संवेदक, झामुमो कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।






