महिला बाल विकास समिति की सभापति और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन से पाकुड़ विधानसभा की विधायक निसात आलम ने रांची में मुलाकात कर नववर्ष की बधाई दी। मुलाकात के दौरान विधायक निसात आलम ने कहा कि महिला बाल विकास समिति की बैठक में योजनाओं की समीक्षा और क्रियान्वयन की चर्चा नियमित रूप से होती रहती है। उन्होंने कहा, सभापति कल्पना सोरेन के नेतृत्व में हम योजनाओं को तेज़ी से लागू करने और महिलाओं व बच्चों के अधिकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में सहयोग करते हैं। विधायक ने आगे कहा कि झारखंड में कांग्रेस और झामुमो के गठबंधन के नेतृत्व में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की दिशा में चौमुखी विकास हो रहा है। “हमें मिलकर झारखंड को आगे बढ़ाना है और विकास की गाड़ी को निरंतर गति देनी है,” उन्होंने कहा।





