Search

December 2, 2025 6:30 pm

विधायक निसात आलम ने सुनी ग्रामीणों की आवाज, नारायणखर सड़क सुधार का दिया भरोसेमंद संदेश।

पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र की आधारभूत सुविधाओं को मजबूत करने को लेकर सोमवार को इस्लामपुर स्थित विधायक निवास पर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में पाकुड़ जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष कुमार सरकार और सदर प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष मंसारुल हक ने विधायक मोहतरमा निसात आलम से मुलाकात कर क्षेत्र की समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की।इस दौरान पंचायत जयकिष्ठोपुर के नारायणखर इलाके के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गांव तक पहुंचने वाले जर्जर मार्ग की समस्या को प्रमुखता से उठाया। कार्यकर्ताओं ने बताया कि खराब सड़क के कारण ग्रामीणों को आवागमन में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने विधायक से इस महत्वपूर्ण संपर्क सड़क के निर्माण की मांग की।विधायक निसात आलम ने प्रतिनिधिमंडल की बातों को गंभीरता से सुनते हुए कहा कि संबंधित सड़क का जल्द सर्वे कराया जाएगा और समस्या के समाधान के लिए आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि ग्रामीण सड़कों का विकास उनकी प्राथमिकता है और किसी भी गांव को बुनियादी सुविधाओं से वंचित नहीं रहने दिया जाएगा।विधायक ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं की सक्रियता की सराहना करते हुए कहा कि जनता की समस्याओं को सामने लाना संगठन की सबसे बड़ी ताकत है। उन्होंने सभी को आश्वस्त किया कि क्षेत्र के विकास कार्यों को तेज गति से आगे बढ़ाया जाएगा।कार्यकर्ताओं ने विधायक के सकारात्मक रुख और त्वरित आश्वासन के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि वे आगे भी आमजन की समस्याओं को मजबूती से उठाते रहेंगे।

Also Read: E-paper 16-10-2025

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर