Search

December 22, 2025 4:24 am

चेंगाडांगा पहुंचे विधायक निशात आलम, ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और एक्शन का निर्देश दिया

जनसमस्याओं के समाधान में देरी बर्दाश्त नहीं- विधायक

लोकल ट्रेन ठहराव बहाली पर रेल विभाग से होगी बात— विधायक

मो० काजीरुल शेख

पाकुड़: रविवार को पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक निशात आलम ने चेंगाडांगा, सीतापहाड़ी और उदयनारायणपुर गांव का दौरा किया। दौरे के क्रम में जैसे ही विधायक चेंगाडांगा गांव पहुंचे, ग्रामीणों ने उनका पारंपरिक तरीके से गर्मजोशी से स्वागत किया। गांव की गलियों से होते हुए विधायक के काफिले के साथ बड़ी संख्या में लोग जुटे और अपनी-अपनी समस्याएं साझा करने पहुंचे।दौरे के दौरान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष श्रीकुमार सरकार, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता गुलाम अहमद, प्रखंड अध्यक्ष मांसारुल हक, शाहीन परवेज, पियारूल इस्लाम, चेंगाडांगा के मुखिया विपिन सरदार सहित जिला एवं प्रखंड स्तर के कई पदाधिकारी मौजूद रहे। नेताओं की मौजूदगी से कार्यक्रम में उत्साह का माहौल रहा।

ग्रामीणों ने रखी समस्याएँ, सड़क निर्माण का मुद्दा प्रमुख

गांव के नूरेजमान शेख ने विधायक के समक्ष सबसे पहले सड़क की बदहाल स्थिति का मुद्दा उठाया। उन्होंने बताया कि मुख्य सड़क लंबे समय से जर्जर अवस्था में है, जिससे गांव के लोगों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। उन्होंने नया सड़क निर्माण कराने के लिए विधायक को आवेदन पत्र सौंपा और जल्द कार्रवाई की मांग की।विधायक ने आवेदन स्वीकार करते हुए कहा कि सड़क ग्रामीण जीवन की सबसे बुनियादी जरूरत है। उन्होंने आश्वस्त किया कि प्रस्ताव को विभागीय स्तर पर भेजकर आवश्यक प्रक्रिया जल्द शुरू कराई जाएगी।

रेल सुविधा बहाली की भी उठी मांग

इसी क्रम में ग्रामीण जहांगीर आलम ने कोरोना काल में बंद कर दी गईं लोकल ट्रेन सेवाओं को फिर से शुरू करने की मांग रखी। उन्होंने कहा कि पहले पाकुड़ से साहिबगंज, बांका, रामपुरहाट सहित अन्य स्थानों के लिए लोकल ट्रेनें नियमित चलती थीं, जिससे आम लोगों को आवाजाही में काफी सहूलियत रहती थी। लेकिन महामारी के बाद से कई लोकल ट्रेनों का ठहराव बंद हो गया, जिसका सीधा असर रोजमर्रा की यात्राओं और स्थानीय व्यवसाय पर पड़ा है।विधायक ने इस मुद्दे को भी गंभीरता से लेते हुए कहा कि विधानसभा सत्र की बैठक में इस मामले को उठाया जाएगा साथ ही रेल विभाग से बात कर ठहराव बहाली और लोकल ट्रेन सेवाएं पुनः शुरू कराने का प्रयास किया जाएगा।

अधिकारियों को दिए त्वरित कार्रवाई के निर्देश

दौरे के दौरान ग्रामीणों ने पानी, बिजली, सड़क, स्वास्थ्य सुविधा और शिक्षा से जुड़े अन्य मुद्दे भी उठाए। विधायक ने सभी समस्याओं को ध्यान से सुनते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को त्वरित और प्रभावी कार्रवाई करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जनसमस्याओं के समाधान में किसी तरह की देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।विधायक ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि विकास कार्यों में तेजी लाई जाएगी और गांवों में बुनियादी सुविधाओं के विस्तार के लिए हर संभव कदम उठाए जाएंगे।

img 20251130 wa00291322803661797636402
img 20251130 wa00302471919407275393568

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर