इकबाल हुसैन
महेशपुर प्रखंड के असकंधा पंचायत के बोरियो गांव में शनिवार को डीएमएफटी फंड के तहत बनने वाली पीसीसी सड़क का विधिवत शिलान्यास किया गया। स्कूल भवन से तुलसीपुर आरईओ रोड तक बनने वाली इस सड़क का शुभारंभ क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक प्रो. स्टीफन मरांडी ने फीता काटकर और नारियल फोड़कर किया। कार्यक्रम में झामुमो जिला सचिव माइकिल मुर्मू, महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष जोसेफिना हेम्ब्रम, प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल वदूद समेत बड़ी संख्या में पार्टी नेता, कार्यकर्ता और ग्रामीण मौजूद रहे। शिलान्यास के बाद विधायक ने असकंधा चौक और मुर्गाडांगा चौक पर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और आवश्यक कार्रवाई का भरोसा दिया। उन्होंने कहा कि महेशपुर विधानसभा क्षेत्र में सड़क, बिजली, पेयजल जैसी मूलभूत सुविधाओं के विकास कार्य चरणबद्ध तरीके से जारी हैं और हर पंचायत में इसका लाभ सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने संवेदक को गुणवत्तापूर्ण निर्माण सुनिश्चित करने और किसी भी प्रकार की लापरवाही से बचने की सख्त हिदायत भी दी। सड़क निर्माण शुरू होने पर ग्रामीणों ने विधायक के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर जिला सह सचिव लाल मुहम्मद अंसारी, प्रखंड उपाध्यक्ष एनामुल हक, नसीम अहमद, मो. असद, बाबुधन मुर्मू, मोताहर शेख, निरोज मड़ैया, भावेश मुर्मू, टाइगर शेख, केताबुल शेख, बोकुल शेख, रमजान शेख, अबुल शेख, फुल्टन शेख, स्टीफेन सोरेन, फुरकान शेख, साहिबुल शेख सहित बड़ी संख्या में झामुमो कार्यकर्ता उपस्थित थे।







