पाकुड़िया। महेशपुर विधानसभा क्षेत्र के चकलाडांगा और उदयपुर के बीच नाले पर लंबे समय से प्रतीक्षित पुल निर्माण कार्य की सोमवार को शुरुआत हो गई। महेशपुर विधायक प्रो. स्टीफन मरांडी ने ग्रामीण कार्य विभाग की मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना के तहत बनने वाली इस पुलिया का फीता काटकर और नारियल फोड़कर शिलान्यास किया। पुल निर्माण पर कुल 2 करोड़ 78 लाख 19 हजार 600 रुपये खर्च किए जाएंगे। शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए विधायक प्रो. स्टीफन मरांडी ने कहा कि वे शुरू से ही विकास की राजनीति करते आए हैं और क्षेत्र की जटिल समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि चुनाव प्रचार के दौरान जब वे पहली बार इस स्थान पर आए थे, तभी यहां पुल निर्माण का संकल्प लिया था, जो आज साकार हो रहा है। विधायक ने कहा कि पुल बनने से इस क्षेत्र के सैकड़ों गांव सीधे प्रखंड मुख्यालय से जुड़ जाएंगे, जिससे आवागमन आसान होगा और ग्रामीणों को शिक्षा, स्वास्थ्य और बाजार तक पहुंच में बड़ी सुविधा मिलेगी। उन्होंने संवेदक और संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि निर्माण कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही या अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पुल का निर्माण मानक के अनुसार और तय समय-सीमा के भीतर पूरा करना अनिवार्य है। पुल निर्माण की खबर मिलते ही आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में ग्रामीण शिलान्यास स्थल पर पहुंचे और खुशी जाहिर की। मौके पर जिला उपाध्यक्ष हरिवंश चौबे, प्रखंड अध्यक्ष मोतीलाल हांसदा, सचिव मैनुद्दीन अंसारी, उपाध्यक्ष अशोक भगत, जिला संगठन सचिव मुनीराम मरांडी सहित खुर्शीद आलम, दिनेश जायसवाल, रिफाइल मुर्मू, अख्तर आलम, बिश्वजीत दास, बिनोद भगत, बुलबुल शेख, बाबूरली मरांडी, एनोस मुर्मू, मजबूल शेख, बिश्वनाथ मुर्मू, प्रमोद भगत, मनोज भगत, दिनेश सोरेन, ग्राम प्रधान और सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।







