अब्दुल अंसारी
महेशपुर: झामुमो प्रखंड सचिव जेम्स सुशील हेंब्रम के पिता दाऊद हेंब्रम के निधन पर महेशपुर विधायक प्रो. स्टीफन मरांडी व पार्टी की केंद्रीय समिति सदस्य उपासना मरांडी गुरुवार को उनके पैतृक गांव बिस्टुपुर पहुंचे। उन्होंने शोक संतप्त परिवार से मुलाकात कर ढांढस बंधाया और दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि दी। विधायक ने स्व. दाऊद हेंब्रम को सादगीपूर्ण, अनुशासित और समाजसेवी बताया। उन्होंने कहा कि यह व्यक्तिगत क्षति है और परिवार को साहस के साथ इस दुख को सहना होगा। उपासना मरांडी ने भी दिवंगत आत्मा को प्रेरणास्रोत बताते हुए हर संभव सहयोग का भरोसा दिया। इस दौरान झामुमो नेता श्याम यादव, माईकिल मुर्मू, अनारुद्दीन मियां, सामसुन मुर्मू, अब्दुल वदूद समेत कई कार्यकर्ता और स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे।


Related Posts

24 प्रेस विज्ञप्तियां जारी कर सोशल मीडिया प्रचार पदाधिकारी सह सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी ने बनाया रिकॉर्ड

सड़क निर्माण में मनमाने भूमि अधिग्रहण के विरोध में रैयतों का हंगामा, घंटों जाम रहा पाकुड़-दुमका मार्ग।

मतदाता सूची पुनरीक्षण की धीमी रफ्तार पर उपायुक्त नाराज, दो दिनों में ‘A’ श्रेणी का शत-प्रतिशत मैपिंग पूरा करने का निर्देश।

गुलगुलिया गैंग पर नकेल कसने की तैयारी, उपायुक्त ने कहा, रात में सक्रिय गिरोह पर रखी जाए विशेष निगरानी।

एमआरपी से ज्यादा दाम पर शराब बेचने वालों पर गिरेगी गाज, उपायुक्त ने दिए सख्त निर्देश, कहा अब नहीं चलेगा कोई खेल।

 
								


 
															 
							


