जिला विधिक सेवा प्राधिकार, पाकुड़ की ओर से गुरुवार को पृथ्वीनगर पंचायत भवन में चलंत लोक अदालत सह विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम झालसा, रांची के निर्देश पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार शेष नाथ सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम कुमार क्रांति प्रसाद, सचिव रूपा बंदना किरो, प्रभारी न्यायाधीश विजय कुमार दास, स्थायी लोक अदालत के सदस्य, बीडीओ समीर अल्फ्रेड मुर्मू, अधिवक्ता, मीडियेटर, डालसा कर्मी, पैरा लीगल वॉलेंटियर्स और पंचायत प्रतिनिधि मौजूद रहे। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश शेष नाथ सिंह ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य दूरदराज के ग्रामीणों तक न्याय की किरण पहुंचाना है ताकि कोई भी व्यक्ति न्याय से वंचित न रहे। उन्होंने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार गरीब व जरूरतमंदों को मुफ्त में अधिवक्ता उपलब्ध कराता है। मुकदमे से जुड़ी सभी कानूनी प्रक्रिया, दस्तावेज़ और गवाहों के खर्च की जिम्मेदारी प्राधिकार वहन करता है। अपर सत्र न्यायाधीश कुमार क्रांति प्रसाद ने ग्रामीणों से अपील की कि किसी भी कानूनी समस्या या सरकारी योजनाओं से जुड़ी दिक्कत होने पर वे प्राधिकार या पंचायत के पैरा लीगल वॉलेंटियर्स की मदद लें। उन्होंने आपसी विवादों से दूर रहने और कानूनी उलझनों से बचने की सलाह दी। सचिव रूपा बंदना किरो ने बाल विवाह और बाल मजदूरी जैसे सामाजिक अपराधों पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ये न केवल कानूनन अपराध हैं बल्कि बच्चों के भविष्य को भी बर्बाद करते हैं। स्थायी लोक अदालत के सदस्यों और थाना प्रभारी गौरव कुमार ने भी ग्रामीणों को कानूनी अधिकारों, शिक्षा के महत्व और सामाजिक सौहार्द बनाए रखने की अपील की। बीडीओ समीर अल्फ्रेड मुर्मू ने सरकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि सरकार द्वारा योग्य व्यक्तियों को राशन, धोती-साड़ी, आवास, जॉब कार्ड व पेंशन जैसी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। उन्होंने सभी पात्र लोगों से इन योजनाओं का लाभ लेने की अपील की।
कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से कानूनी सहायता, नालसा योजनाओं और जनजागरूकता से जुड़ी पुस्तिकाएं व पर्चे वितरित किए गए।













