Search

December 2, 2025 9:41 pm

पाकुड़िया में आयोजित की गई चलंत लोक अदालत-सह-विधिक जागरूकता शिविर।

ग्रामीणों को मिले त्वरित व निःशुल्क न्याय से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी,प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश।

जिला विधिक सेवा प्राधिकार, पाकुड़ द्वारा मंगलवार को पाकुड़िया प्रखंड के डोमनगड़िया पंचायत भवन में चलंत लोक अदालत-सह-विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन सचिव रूपा बंदना किरो के मार्गदर्शन तथा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार शेष नाथ सिंह के निर्देशानुसार किया गया। शिविर में स्थायी लोक अदालत के सदस्य मो. अबरारुल हक ने ग्रामीणों को लोक अदालत के उद्देश्य एवं महत्व की जानकारी देते हुए कहा कि आर्थिक या अन्य कारणों से कोई भी पात्र व्यक्ति न्याय से वंचित न रहे, यही लोक अदालत का मूल लक्ष्य है। उन्होंने बताया कि प्राधिकार जरूरतमंदों को निःशुल्क अधिवक्ता उपलब्ध कराता है, ताकि वे बिना आर्थिक बोझ के न्याय प्राप्त कर सकें। साथ ही मासिक व राष्ट्रीय लोक अदालतों के माध्यम से लंबित मामलों के त्वरित, सुलह-समझौता आधारित एवं निःशुल्क निपटारे की अपील की। पैनल अधिवक्ता कौशिक कुमार ने मध्यस्थता व्यवस्था की उपयोगिता पर चर्चा की और समाज में फैली कुरीतियों के दुष्प्रभाव तथा उनसे बचाव को लेकर ग्रामीणों को जागरूक किया। कार्यक्रम के दौरान नालसा की योजनाओं एवं विभिन्न कानूनी अधिकारों से संबंधित जानकारीपूर्ण पर्चे भी वितरित किए गए। शिविर में पंचायत प्रतिनिधि, कर्मी, पैरा लीगल वॉलेंटियर्स सीमा साहा, प्रियंका झा, मल्लिका सरकार सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए। कार्यक्रम के माध्यम से न्याय तक पहुंच आसान बनाने और कानूनी जागरूकता बढ़ाने का संदेश प्रभावी रूप से लोगों तक पहुंचा।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर