उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में जिला स्तरीय दूर संचार समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले के दूरस्थ क्षेत्रों में मोबाइल टावर लगाने को लेकर चर्चा हुई। जिले में बीएसएनल व एयरटेल टेलीकॉम कंपनियों की ओर से टावर लगाने की समीक्षा हुई। जिले के सभी क्षेत्रों में मोबाइल नेटवर्क पहुंचाने के लिए सभी संभावित प्रयासों को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। उपायुक्त ने बीएसएनएल के पदाधिकारियों को पीवीटीजी क्षेत्र के नौ जगहों पर टावर अधिष्ठापन करने का निर्देश दिया गया। नेटवर्क कनेक्टिविटी संबंधित शिकायतों के निष्पादन हेतु टीम का गठन किया गया। इसके अलावा उपायुक्त ने पर्यटन क्षेत्रों में नेटवर्क कनेक्टिविटी जांच करने का निर्देश दिया। मौके पर अपर समाहर्ता, सिविल सर्जन, मुख्यालय डीएसपी, जिला क्रीड़ा पदाधिकारी, डीआईओ, यूआईडी, परियोजना पदाधिकारी समेत अन्य उपस्थित रहे।
Related Posts

24 प्रेस विज्ञप्तियां जारी कर सोशल मीडिया प्रचार पदाधिकारी सह सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी ने बनाया रिकॉर्ड

सड़क निर्माण में मनमाने भूमि अधिग्रहण के विरोध में रैयतों का हंगामा, घंटों जाम रहा पाकुड़-दुमका मार्ग।

मतदाता सूची पुनरीक्षण की धीमी रफ्तार पर उपायुक्त नाराज, दो दिनों में ‘A’ श्रेणी का शत-प्रतिशत मैपिंग पूरा करने का निर्देश।

गुलगुलिया गैंग पर नकेल कसने की तैयारी, उपायुक्त ने कहा, रात में सक्रिय गिरोह पर रखी जाए विशेष निगरानी।

एमआरपी से ज्यादा दाम पर शराब बेचने वालों पर गिरेगी गाज, उपायुक्त ने दिए सख्त निर्देश, कहा अब नहीं चलेगा कोई खेल।






