अक्षय कुमार सिंह
बेरमो। हवाई हमले या मिसाइल हमले के दौरान आम जनता अपने आप को कैसे सुरक्षित रखे, इसी क्रम में झब्बू सिंह मेमोरियल इंटर कॉलेज फुसरो में मॉक ड्रिल का अभ्यास कॉलेज की छात्राओं के साथ किया गया। आपात स्थिति में व्यक्ति घबराएं नहीं बल्कि छोटे बच्चे और बुजुर्ग को कैसे सुरक्षित रखें यह बताया गया। उपरोक्त बातें विद्यालय की प्राचार्य दीपा कुमारी ने बताई। उन्होंने कहा कि एक ओर सीमा पर भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध की संभावना है तो वहीं भारत सरकार एवं जिला प्रशासन द्वारा मॉक ड्रिल के माध्यम से नागरिकों में विषम परिस्थितियों में सुरक्षित रहने की तैयारी का अनुभव करना एक विशेष पहल है। इससे लोगों में हिम्मत का संचार होता है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में कॉलेज के के सभी शिक्षिकाओं का योगदान रहा।