Search

July 2, 2025 1:57 am

सेंट मैथ्यू स्कूल, ललपनिया में मॉक ड्रिल का आयोजन हुआ

अक्षय कुमार सिंह

ललपनिया। ललपनिया के बैंक मोड़ स्थित सेंट मैथ्यू स्कूल में भारत सरकार व राज्य सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा जारी दिशा निर्देश में मॉकड्रिल का आयोजन किया गया। इस दौरान विद्यालय के निदेशक अक्षय कुमार सिंह ने बताया कि विद्यालय के बच्चों को युद्ध की स्थिति में होने वाले हवाई हमले के दौरान सुरक्षित बच निकलने एवं रहने के उपाय बताए गए हैं। इस दौरान विद्यालय परिसर में खेल की अवधि के दौरान हुए हमले के दौरान तुरंत प्रतिक्रिया दिखाते हुए बचाव हेतु विद्यालय के किशोर बच्चों द्वारा छोटे बच्चों को सुरक्षित निकालने एवं स्वयं सुरक्षित रहने संबंधी प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान विद्यालय की ओर से गणित शिक्षक जैनुल आबेदीन के दिशा निर्देश में अन्य शिक्षक एवं शिक्षाओं का योगदान रहा।

लाइव क्रिकेट स्कोर