Search

November 13, 2025 11:48 am

अमड़ापाड़ा में शुरू हुआ आधुनिक जांच केंद्र ‘हेल्थ पॉइंट’, ग्रामीणों को मिलेगी शहर जैसी सुविधा।

अमड़ापाड़ा (पाकुड़)। ग्रामीणों को अब सामान्य स्वास्थ्य जांच के लिए दूर शहर नहीं जाना पड़ेगा। सोमवार को अमड़ापाड़ा बाजार में ‘हेल्थ पॉइंट’ नामक आधुनिक जांच केंद्र का शुभारंभ किया गया। समाजसेवी संजय भगत, डॉ. ओम कुमार और डॉ. नौशाद आलम ने संयुक्त रूप से फीता काटकर केंद्र का उद्घाटन किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण और स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे। अतिथियों ने कहा कि ग्रामीण अंचल में स्वास्थ्य जांच की यह पहल सराहनीय है, इससे स्थानीय लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी। केंद्र के संचालक डॉ. रविकांत भगत ने बताया कि यहाँ ब्लड, शुगर, थायरॉइड, मलेरिया, टाइफाइड, यूरिन सहित महिलाओं और बच्चों से जुड़ी सभी जांचें की जाएंगी। साथ ही ऑनलाइन रिपोर्ट, न्यूट्रिशन गाइडेंस और होम ब्लड कलेक्शन जैसी आधुनिक सुविधाएं भी उपलब्ध कराई गई हैं। उन्होंने बताया कि सभी जांच सैंपल लूपिन डायग्नोस्टिक सेंटर भेजे जाएंगे, जहाँ विशेषज्ञों द्वारा सटीक रिपोर्ट तैयार की जाएगी। इससे अब अमड़ापाड़ा और आसपास के गांवों के लोगों को शहर जैसी जांच सुविधा यहीं पर मिलेगी। कार्यक्रम में संजय रजक, मनोज भगत, अमित भगत, राजकुमार भगत समेत कई ग्रामीण उपस्थित थे। अंत में अतिथियों ने डॉ. रविकांत भगत को शुभकामनाएं दीं और ग्रामीणों से इस आधुनिक पहल का लाभ उठाने की अपील की।

img 20251110 wa00028252129429578300405
img 20251110 wa00017735001189275056131

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर