पाकुड़ में कांग्रेस का जनसंपर्क अभियान जोरों पर है। वार्ड संख्या 06, कॉलेज रोड स्थित बजरंगबली मंदिर प्रांगण में जिला कांग्रेस कमिटी की महासचिव मोनिता कुमारी के नेतृत्व में एक सफल जनसंपर्क अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत मोनिता कुमारी ने स्थानीय नागरिकों से संवाद स्थापित किया और कांग्रेस की नीतियों, विचारधारा तथा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। युवा वर्ग में खासा जोश और उत्साह देखने को मिला, जबकि महिलाएं मईया सम्मान योजना का लाभ पाकर अपनी खुशी का इजहार किया। लोगों ने झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के महासचिव तनवीर आलम की जनभावनाओं के प्रति संवेदनशीलता और सक्रियता की भी प्रशंसा की। मोनिता कुमारी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा आम जनता की समस्याओं को प्राथमिकता देती है और गरीब, मजदूर, किसान तथा महिला सशक्तिकरण के लिए निरंतर कार्य कर रही है।
जनसंपर्क अभियान में लोगों ने साझा की समस्याएं
जनसंपर्क अभियान के दौरान स्थानीय नागरिकों ने अपनी विभिन्न समस्याएं भी साझा कीं, जिनके समाधान के लिए जिला प्रशासन से समन्वय स्थापित कर जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया गया। मोनिता कुमारी ने लोगों से अपील की कि वे कांग्रेस की नीति और सिद्धांत को अपनाएं और पार्टी को और अधिक मजबूती प्रदान करें। इस मौके पर राजू पहाड़िया, कमल पहाड़िया, बापी पहाड़िया, बहादुर पहाड़िया, मुकेश सिंह, राकू सरदार, राकेश सरदार, सजल सरदार, अजय सरदार, नीलू सरदार, हसीना खातून, नूतन सिंह आदि मौजूद थे।
