पाकुड़ जिले में वेक्टर जनित रोगों के नियंत्रण एवं उन्मूलन को लेकर जिला प्रशासन लगातार सक्रिय है। इसी क्रम में जिला भीवीडी पदाधिकारी डॉ. अमित कुमार द्वारा पाकुड़ सदर प्रखंड के मालपहाड़ी गांव में पीकेडीएल से पीड़ित पांच मरीजों की निगरानी एवं फॉलो-अप किया गया। निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि अधिकांश मरीज नियमित रूप से दवा का सेवन कर रहे हैं, जबकि कुछ मरीजों द्वारा दवा सेवन में लापरवाही बरती जा रही है। इस पर जिला भीवीडी पदाधिकारी ने संबंधित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के स्वास्थ्य कर्मियों को निर्देश दिया कि ऐसे मरीजों की नियमित निगरानी, सतत फॉलो-अप एवं परामर्श सुनिश्चित किया जाए, ताकि उपचार पूरी तरह सफल हो सके और रोग के पुनः प्रसार की संभावना को रोका जा सके। निरीक्षण के दौरान आगामी एमडीए–आईडीए कार्यक्रम को लेकर भी विस्तृत चर्चा की गई तथा निर्देश दिया गया कि आगामी राउंड में कोई भी पात्र व्यक्ति दवा सेवन से वंचित न रहे, इसके लिए जन-जागरूकता अभियान को और अधिक प्रभावी बनाया जाए।
इसके साथ ही मेडिकल ऑफिसर इंचार्ज, पाकुड़ सदर को 23 दिसंबर को मालपहाड़ी गांव में रात्रि चौपाल आयोजित कर समुदाय को एमडीए–आईडीए कार्यक्रम, दवा सेवन की आवश्यकता एवं वेक्टर जनित रोगों से बचाव के प्रति जागरूक करने का निर्देश दिया गया। इस निगरानी कार्य में जिला भीवीडी पदाधिकारी डॉ. अमित कुमार, राजु कुमार अग्रवाल (एफएलए), राज किशोर प्रसाद (केटीएस) सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे।






