Search

September 13, 2025 5:32 pm

जिला कांग्रेस कार्यालय में हुई मासिक बैठक, विधायक निसात आलम रहीं मौजूद

अब संगठन की रफ्तार गाँव से तय होगी: निसात आलम।

सतनाम सिंह

पाकुड़: “संगठन सृजन 2025” के तहत पाकुड़ जिला कांग्रेस कार्यालय में मासिक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष श्रीकुमार सरकार ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में जिला प्रभारी विधायक माननीय निसात आलम जी उपस्थित रहीं।बैठक में ग्राम पंचायत कांग्रेस कमेटी और बीएलए (बूथ लेवल एजेंट) के गठन को लेकर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। सभी प्रखंड अध्यक्षों और मंडल अध्यक्षों से उनके क्षेत्र में पार्टी संगठन की स्थिति पर रिपोर्ट ली गई। इस दौरान एआईसीसी और प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा जारी दिशा-निर्देशों से भी सभी को अवगत कराया गया।बैठक को संबोधित करते हुए विधायक निसात आलम ने कहा जब तक ग्राम स्तर की कमेटियाँ मजबूत नहीं होंगी, तब तक संगठन के मजबूत होने की बात बेमानी होगी। संगठन की जड़ों को पंचायत स्तर तक फैलाना ही हमारा लक्ष्य है।उन्होंने कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि ग्राम पंचायत कांग्रेस कमेटियों के गठन में पूरी निष्ठा और तन्मयता से जुटें। विधायक ने यह भी कहा कि यदि किसी प्रखंड या पंचायत में संगठन निर्माण के दौरान कोई समस्या आती है, तो कार्यकर्ता बेहिचक उनसे संपर्क कर सकते हैं। इसके साथ ही सभी को JPCC ऐप में पंजीकरण कराने का निर्देश भी दिया गया।इस अवसर पर प्रदेश सचिव सेमिनुल इस्लाम, विधायक प्रतिनिधि गुलाम अहमद उर्फ बकुल, प्रखंड अध्यक्ष मानसारुल हक, जिला प्रवक्ता मुख्तार हुसैन, प्रखंड पर्यवेक्षक अशोक दास, जिला कोषाध्यक्ष असद हुसैन, जिला सचिव सेलिम हुसैन, जिला उपाध्यक्ष प्रमोद डोकानिया, देबू विश्वास, जिला परिषद सदस्य मंजुला हंसदा, प्रखंड उपाध्यक्ष बसीर शेख, रामविलास महतो, ओबीसी जिला अध्यक्ष आमिर हमजा, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष बिलाल शेख, डॉ. जोहारूल इस्लाम, नजरुल शेख और फरमान अली समेत अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

img 20250719 wa00361394132843422659679
img 20250719 wa0037901770994878674077

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर