Search

September 13, 2025 4:02 pm

कोयला लदे 7 वाहन नियम तोड़ते पकड़े गए, ₹51 हजार से ज्यादा जुर्माना।

डीटीओ की सख्ती से मचा हड़कंप, चालकों को दी गई चेतावनी

पाकुड़। अमड़ापाड़ा से दुमका-पाकुड़ कोल साइडिंग मुख्य मार्ग पर नियम तोड़ते 7 कोयला लदे वाहनों पर जिला परिवहन विभाग ने कार्रवाई की। सड़क किनारे अवैध पार्किंग, तिरपाल न लगाने और आवागमन में बाधा पहुंचाने जैसे मामलों में इन वाहनों से कुल ₹51,301 का जुर्माना वसूला गया। जिला परिवहन पदाधिकारी संजय पीएम कुजुर के नेतृत्व में जांच अभियान चलाया गया। उन्होंने सभी चालकों को स्पष्ट निर्देश दिया कि आगे से वाहन सड़क पर इधर-उधर खड़ा नहीं करेंगे, कोयला ढुलाई के दौरान तिरपाल अनिवार्य रूप से ढंकेंगे और वैध ड्राइविंग लाइसेंस, परमिट, नंबर प्लेट सहित सभी दस्तावेज दुरुस्त रखेंगे। डीटीओ ने कहा कि नियम तोड़ने वालों पर आगे भी इसी तरह की सख्त कार्रवाई की जाएगी।

img 20250717 wa0024563374177621610853

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर