सदर अस्पताल से रेफर किया गया बंगाल
राहुल दास
हिरणपुर (पाकुड़): डांगापाड़ा आदिवासी टोला में बुधवार को ग्रामीणों ने एक घर मे बेहोशी हालात में पड़े मां रिचल हांसदा (46) , पुत्री मरियम सोरेन (18) व पुत्र सिंगराय सोरेन(15) को पाया। सभी को ग्रामीणों ने एम्बुलेंश के माध्यम से इलाज के लिए सोनाजोरी स्थित सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सक डा. सन्तोष कुमार ने बेहतर इलाज के लिए जंगीपुर बंगाल स्थित अस्पताल में रेफर कर दिया। ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार मां , पुत्री व पुत्र एक ही घर मे रहता था। सुबह 10 बजे तक घर का दरवाजा न खुलने पर सभी भयभीत होकर दरवाजा खटखटाया। जब अंदर से कोई आवाज न पाने पर स्थानीय लोगो द्वारा दरवाजा तोड़ा गया। जहां तीनो बेहोशी अवस्था मे पड़ा हुआ मिला। बेहोश महिला रिचल हांसदा की शादी गांव के ही चूनु सोरेन के साथ हुई थी। पति की मृत्यु वर्षो पूर्व हो गई थी। चुनु सोरेन की यह दूसरी शादी थी। पहली पत्नी से दो पुत्र है , जो अलग घर मे रहता है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मां , पुत्री व पुत्र शाम को खेतों में खाद डालकर घर आया। इसके बाद स्थानीय हाट में भी सामान खरीदने आया था। इसके बाद तीनो शाम को घर लौट गई थी। कयास लगाया जा रहा है कि विषाक्त भोजन करने से तीनों गम्भीर रूप से बेहोश हो गया होगा। उधर सदर अस्पताल के चिकित्सक ने बताया कि जांच में किसी तरह की स्पष्ट निष्कर्ष नही हो पाया। आखिर तीनो कैसे बेहोश हुआ। इसलिए बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया। बहरहाल तीनो लोगो की हालात अभी तक गम्भीर बनी हुई है।
Related Posts

24 प्रेस विज्ञप्तियां जारी कर सोशल मीडिया प्रचार पदाधिकारी सह सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी ने बनाया रिकॉर्ड

सड़क निर्माण में मनमाने भूमि अधिग्रहण के विरोध में रैयतों का हंगामा, घंटों जाम रहा पाकुड़-दुमका मार्ग।

मतदाता सूची पुनरीक्षण की धीमी रफ्तार पर उपायुक्त नाराज, दो दिनों में ‘A’ श्रेणी का शत-प्रतिशत मैपिंग पूरा करने का निर्देश।

गुलगुलिया गैंग पर नकेल कसने की तैयारी, उपायुक्त ने कहा, रात में सक्रिय गिरोह पर रखी जाए विशेष निगरानी।

एमआरपी से ज्यादा दाम पर शराब बेचने वालों पर गिरेगी गाज, उपायुक्त ने दिए सख्त निर्देश, कहा अब नहीं चलेगा कोई खेल।

 
								


 
															 
							


