Search

May 9, 2025 11:30 am

रंगोली और स्लोगन के माध्यम से शत-प्रतिशत मतदान के लिए किया गया प्रेरित।

महिला मतदाताओं ने लिया बढ़-चढ़कर भाग

अब्दुल अंसारी

विधानसभा आम चुनाव 2024 में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से पाकुड़िया प्रखंड भर में स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को जागरूक करने हेतु विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में शनिवार को महेशपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत पाकुड़िया प्रखंड मुख्यालय परिसर के मुख्य द्वार के समीप रंगोली बनाये गये। रंगोली पाकुड़िया के विभिन्न आंगनबाड़ी सेविकाओं द्वारा बनाया गया। महिला मतदाताओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। साथ ही मतदाता जागरूकता से जुड़े कई आकर्षक डिजाईन बनाकर मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विभिन्न जागरूकता स्लोगन लिखे गये थे, ताकि शत प्रतिशत मतदाताओं को मतदान हेतु जागरूक किया जा सके। इसके अलावा कार्यक्रम के दौरान सभी को स्वीप गतिविधियों की जानकारी दी गयी। साथ हीं महिला मतदाताओं को जानकारी दी गई की वे अपने परिवार के साथ-साथ आस पास के लोगों को भी 20 नवम्बर को अपने घरों से निकलकर मतदान करने के लिए प्रेरित करें। मौके पर अनीता मुर्मू, एलिजाबेथ, रेखा देवी, मीना सोरेन सहित आंगनबाड़ी सेविका उपस्थित थी।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर