पाकुड़िया: बुधवार को पाकुड़िया थाना क्षेत्र के खक्सा गांव के पास एक मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में मोटरसाइकिल चालक राजेश हेंब्रम (25), उनकी पत्नी रोहिणी हांसदा (23) और चार साल के पुत्र सोयेम हेंब्रम गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार, तीनों धोवाडंगा (शिकारीपाड़ा, दुमका) के रहने वाले हैं और सिदपुर गर्म जल कुंड मेला देखने के लिए मोटरसाइकिल से जा रहे थे। इसी दौरान खक्सा गांव के पास संतुलन बिगड़ने से मोटरसाइकिल सड़क पर गिर गई। ग्रामीणों ने घटना की सूचना पाकुड़िया थाना को दी। पुलिस ने तुरंत सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां चिकित्सा प्रभारी डॉ. भरत भूषण भगत और डॉ. मंजर आलम ने प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को बेहतर इलाज के लिए रामपुरहाट रेफर कर दिया। डॉक्टरों के अनुसार, राजेश हेंब्रम के सिर और शरीर पर अंदरूनी चोटें हैं और अन्य दोनों को भी गंभीर चोटें लगी हैं।









