Search

January 23, 2026 6:55 pm

सांसद व विधायक ने एसडीपीओ कार्यालय और नए पेट्रोल पंप का किया उद्घाटन।

एस कुमार

पाकुड़: राजमहल लोकसभा सांसद विजय कुमार हांसदा और महेशपुर विधायक प्रो. स्टीफन मरांडी ने गुरुवार को उपायुक्त मनीष कुमार एवं पुलिस अधीक्षक निधि द्विवेदी के साथ नवनिर्मित एसडीपीओ कार्यालय सह आवास तथा एबीसी फ्यूल सर्विस पेट्रोल पंप का उद्घाटन किया।इस अवसर पर सांसद विजय कुमार हांसदा ने कहा कि राज्य सरकार आम लोगों को बेहतर प्रशासनिक सुविधा देने के लिए लगातार बुनियादी ढांचे को मजबूत कर रही है। एसडीपीओ कार्यालय एवं आवास के शुरू होने से कानून-व्यवस्था और पुलिसिंग व्यवस्था और अधिक सुदृढ़ होगी, वहीं नए पेट्रोल पंप से क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।वहीं महेशपुर विधायक प्रो. स्टीफन मरांडी ने अपने संबोधन में कहा कि पाकुड़ और आसपास के इलाकों में प्रशासनिक ढांचे का सशक्त होना बेहद जरूरी था। एसडीपीओ कार्यालय एवं आवास के निर्माण से पुलिस अधिकारियों को बेहतर कार्य वातावरण मिलेगा, जिसका सीधा लाभ आम जनता को मिलेगा। सरकार विकास और सुरक्षा, दोनों को समान प्राथमिकता दे रही है।”
उद्घाटन समारोह में महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष जोसेफिना हेम्ब्रम, जिला परिषद अध्यक्ष जुली हेंब्रम, जिला सचिव सुशीला देवी, जिला सह सचिव लाल मुहम्मद अंसारी, जिला संगठन सचिव अनारूद्दीन मियां व मुनीराम मरांडी, सांसद प्रतिनिधि कुणाल अल्फ्रेड हेंब्रम, जिप सदस्य सामसुन मुर्मू, अल्पसंख्यक मोर्चा जिला उपाध्यक्ष रूहुल अमीन, प्रखंड सचिव जेम्स सुशील हेंब्रम, पाकुड़िया प्रखंड सचिव मईनुद्दीन अंसारी, प्रखंड उपाध्यक्ष एनामुल हक, मिल्टन शेख, नसीम अहमद, बुदल यादव, अखलाकुर रहमान सहित सैकड़ों झामुमो कार्यकर्ता मौजूद थे।

img 20260115 wa00232710671788976275384
img 20260115 wa00185410855467992745653
img 20260115 wa00207823555807912363257

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर