डीएमएफटी मद से दो सड़कों का शिलान्यास, गुणवत्तापूर्ण निर्माण का निर्देश
पाकुड़: राजमहल लोकसभा क्षेत्र के सांसद विजय हांसदा ने शुक्रवार को पाकुड़िया प्रखंड के कई पंचायतों के विभिन्न गांवों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं और उनके समाधान का भरोसा दिया।सांसद ने खजुरडंगाल पंचायत के दुर्गापुर और पातपहाड़ी गांव, महुलपहाड़ी पंचायत के बथानपहाड़ी और महुलपहाड़ी गांव, बासेतकुंडी पंचायत के लखीपोखर और ढोलकट्टा गांव तथा लागडुम पंचायत के तलवा और छोटा बरमसिया गांव का भ्रमण किया।इस मौके पर झामुमो जिलाध्यक्ष अजीजुल इस्लाम, जिला उपाध्यक्ष हरिवंश चौबे और सांसद प्रतिनिधि श्याम यादव भी साथ रहे। ग्रामीणों ने आदिवासी परंपरा के अनुसार माल्यार्पण और पुष्पगुच्छ देकर सांसद व जिलाध्यक्ष का गर्मजोशी से स्वागत किया।ग्रामीणों ने सांसद को आवास, पेयजल, सड़क, बिजली, पेंशन और स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं से अवगत कराया। इस पर सांसद हांसदा ने तत्काल संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए डीप बोरिंग कर पेयजल समस्या का समाधान जल्द करने का आश्वासन दिया।उन्होंने ग्रामीणों को आगामी मतदाता पुनरीक्षण अभियान की जानकारी देते हुए कहा कि अगर किसी को नाम जोड़ने या सुधार में कठिनाई हो, तो झामुमो द्वारा नियुक्त बीएलए या प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों से संपर्क करें।सांसद हांसदा ने अपने दौरे के दौरान डीएमएफटी मद से स्वीकृत दो सड़कों के निर्माण कार्य का शिलान्यास नारियल फोड़कर और फीता काटकर किया। उन्होंने संवेदक को गुणवत्तापूर्ण कार्य कर निर्धारित समय सीमा में निर्माण पूर्ण करने का निर्देश दिया, ताकि ग्रामीणों को आवागमन में सहूलियत मिले।














