राजकुमार भगत
पाकुड़: राजमहल लोकसभा क्षेत्र के युवा सांसद विजय हांसदा और झामुमो जिलाध्यक्ष अजीजुल इस्लाम ने आज जिले के विभिन्न छठ घाटों का दौरा किया। सांसद विजय हांसदा ने अधिकारियों को छठ घाटों की सफाई का निर्देश दिया और कहा कि छठ पूजा के दौरान व्रतियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। इस मौके पर केंद्रीय समिति सदस्य उमर फारूक, जिला सह सचिव तरुण मंडल, पाकुड़ प्रखंड अध्यक्ष मुसलेउद्दीन शेख, हिरणपुर प्रखंड अध्यक्ष इसहाक अंसारी, नगर अध्यक्ष मुकेश सिंह, जिला उपाध्यक्ष प्रकाश सिंह, युवा जिला उपाध्यक्ष रेजाउल हक, तारकेश्वर भगत, नगर परिषद के कनीय अभियंता संजीत कुमार, प्रमोद नगलिया, इस्माइल रहमान सहित दर्जनों सक्रिय कार्यकर्ता और छठ पूजा समिति के पदाधिकारी व सदस्य मौजूद थे। सांसद ने कहा कि सभी घाटों पर समय पर साफ-सफाई की जाए और पर्व को सुव्यवस्थित ढंग से मनाने के लिए सभी अधिकारी पूरी तत्परता से कार्य करें।













