Search

September 30, 2025 2:05 am

बाइक से मां दुर्गा का आशीर्वाद लेने पहुंचे सांसद विजय हांसदा, हर साल की तरह निभाई परंपरा, जनता बोली– सांसद हो तो ऐसा

पाकुड़। दुर्गा पूजा के मौके पर सोमवार शाम राजमहल लोकसभा सांसद विजय कुमार हांसदा ने परंपरा निभाते हुए इस बार भी बाइक पर सवार होकर पाकुड़ नगर क्षेत्र के सभी पूजा पंडालों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मां दुर्गा का आशीर्वाद लिया और पूजा समितियों से शिष्टाचार भेंट की। बाजार में उमड़ी भारी भीड़ को देखते हुए सांसद का यह फैसला बेहद सराहनीय माना गया। बाइक से पंडालों का निरीक्षण करने से न सिर्फ आम लोगों से नजदीकी बनी, बल्कि सुरक्षा व्यवस्था पर भी पैनी नजर रखी जा सकी। निरीक्षण के दौरान सांसद ने लोगों से शांति-सौहार्द बनाए रखने और भाईचारे के साथ त्योहार मनाने की अपील की। उन्होंने साफ कहा कि किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें और जरुरी सूचना तुरंत स्थानीय पुलिस प्रशासन तक पहुंचाएं।
जनता ने सांसद की इस सादगी और संवेदनशीलता की जमकर तारीफ की और कहा– “सांसद हो तो ऐसा।” निरीक्षण के दौरान झामुमो जिला अध्यक्ष अजीजुल इस्लाम,प्रखंड अध्यक्ष, मुस्लिदिन शेख, प्रकाश सिंह, अम्लान कुसुम सिंह, बुल्टी, तारकेश्वर प्रसाद भगत,विवेक मंडल, पूर्व नगर अध्यक्ष मुकेश सिंह,फारुख एवं जेएमएम कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

img 20250929 wa00346662230517711346899

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर